खूबसूरत लड़कियों का दिल
खूबसूरत लड़कियों के टूटे दिलों की कहानी कोई नहीं सुनता। शायद ऐसा माना ही नहीं जाता होगा कि उनका कोई दिल होगा। जब दिल ही नहीं होगा तो टूटेगा कैसे?
वो महज़ एक 'ट्राफी' की तरह होती हैं। इसी वजह से सब बस उन्हें पाना चाहते हैं, कोई चाह नहीं पाता और पाना चाहना और चाह पाना जितना लिखने में अलग है उससे कहीं ज़्यादा इनके मतलब अलग हैं, ठीक वैसे ही जैसे वो खूबसूरत ट्राफी और और उसका अस्तित्वहीन टूटा हुआ दिल।
सर्वाधिकार सुरक्षित
नादान
वो महज़ एक 'ट्राफी' की तरह होती हैं। इसी वजह से सब बस उन्हें पाना चाहते हैं, कोई चाह नहीं पाता और पाना चाहना और चाह पाना जितना लिखने में अलग है उससे कहीं ज़्यादा इनके मतलब अलग हैं, ठीक वैसे ही जैसे वो खूबसूरत ट्राफी और और उसका अस्तित्वहीन टूटा हुआ दिल।
सर्वाधिकार सुरक्षित
नादान
Comments